नौकरी के नाम पर आने वाले फर्जी कॉल से रहें सावधान

Date:

कवर्धा। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कबीराधम द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, ड्रेसर ग्रेड-01 एवं ड्रेसर ग्रेड-02 ऑफलाईन प्राप्त आवेदनों का परीक्षण चयन समिति की बैठक आयोजित हुई। परीक्षण उपरांत प्रारंभिक अनंतिम मेरिट सूची तैयार कर अभ्यार्थियों के अवलोकन एवं दावा-आपत्ति के लिए 1 से 8 सितंबर तक समय 5:30 बजे तक र्ड-मेल के माध्यम से मंगाया गया था। जिसे जिले के वेबसाईट एवं विभागीय वेबसाईट पर सूची का प्रकाशन किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम सूर्यवंशी ने बताया कि उक्त पदों में शासकीय नौकरी लगाने के नाम से फर्जी कॉल के माध्यम से अभ्यिर्थियों से पैसा, रूपए की मांग की जा रही है जिसकी सूचना विभाग को विभिन्न माध्यमों से हो रही है। उन्होंने समस्त अभ्यार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि किसी भी अनजान मोबाईल नम्बर या अनजान ब्यक्तियों के बहकावें में ना आवें न ही किसी प्रकार की कोई राशि न दें। क्योंकि विभाग द्वारा ऐसे कोई भी मोबाईल कॉल या सीधे सम्पर्क अभ्यार्थियों से नही करती है। उक्त पदों में भर्ती शासन द्वारा दिए गए नियमावली के अनुसार ही पूरा किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related