CG BREAKING : शिक्षकों की पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले में शिक्षा मंत्री ने दिए FIR के निर्देश

Date:

CG BREAKING: Education Minister gave instructions for FIR in teachers’ promotion and posting scam.

रायपुर। शिक्षकों की पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले को लेकर शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कठोर कदम उठाने की बात कही है। रविंद्र चौबेने बताया कि इस पर उन्होंने FIR दर्ज कराने आदेशित कर दिया है।

संबंधित थानों में होगी FIR –

शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह FIR हर उस संभाग, जिला और विकासखंड मुख्यालय के थानों में होगी जहां पोस्टिंग में गड़बड़ी की गई हैऔर इसकी पुष्टि कलेक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में की है। इन मामलों की रिपोर्ट फर्जीवाड़े की धाराओं में की जाएगी।

घोटाले की EOW से जांच कराने दासन को पत्र

इस मामले में छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर इस प्रकरण को राज्यआर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को सौंपने की मांग की है। पॉल का कहना है कि राज्य सरकार ने स्वयं यह स्वीकर कर लिया है किपदोन्नति में पैसे लेकर गैर कानूनी ढंग से संशोधन आदेश जारी किया गया तो अब यह मामला राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के दायरे मेंभी आता है, इसलिए इस मामले को अब राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया जाना चाहिए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related