CG BREAKING: Government has given contract appointment to this IPS, order issued ..
रायपुर। आईपीएस संजय पिल्ले को सरकार ने संविदा नियुक्ति दे दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद मंत्रालय से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। पीएचक्यू में ओएसडी के पद पर संविदा नियुक्ति देते हुए सरकार ने उन्हें जेल एवं सुधारात्मक सेवा का डीजी बनाया गया है। 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने से पहले पिल्ले इसी पद पर पदस्थ थे।
राज्य शासन द्वारा श्री संजय पिल्लई (भारतीय पुलिस सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी)
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पुलिस मुख्यालय को महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।#Chhattisgarh pic.twitter.com/pWdjro7QCJ— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 28, 2023
बतों दें कि पिल्ले राज्य कैडर के 1988 बैच के आईपीए हैं। पिल्ले की आईएएस पत्नी रेण पिल्ले आईएएस हैं। उनका बेटा अक्षय पिल्ले भी आईएएस हैं। यूपीएससी 2021 परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल करने वाले अक्षय ओडिशा कैडर में हैं।
संविदा नियुक्ति पाने वाले पिल्ले राज्य के दूसरे आईपीएस हैं। इससे पहले सरकार ने इसी वर्ष रिटायर हुए पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी को भी संविदा नियुक्ति दी है। उन्हें पीएचक्यू में ओएसडी बनाते हुए एसीबी-ईओडब्लू की जिम्मेदारी दी गई है।
