Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस विधायक ही बनेगा दुर्ग शहर में,चेहरा जो भी हो हमारा चेहरा भूपेश बघेल सरकार – देवेश मिश्रा

दुर्ग – पीसीसी प्रतिनिधि देवेश मिश्रा ने कहा कि दुर्ग शहर में कांग्रेस विधायक ही पुनः विजयी होकर आएगा, चेहरा जो भी हो, हमारा चेहरा भूपेश बघेल सरकार है।
उन्होंने बताया कि इसी परिप्रेक्ष्य में
वर्तमान में पूरे छत्तीसगढ़ में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संकल्प शिविर में कांग्रेस पार्टी के बूथ वार्ड ब्लॉक शहर विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों सदस्यों को बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण महत्वपूर्ण जानकारियां एवं पार्टी में अनुशासित रहकर कार्य करने संकल्प दिलाया जा रहा है। कल दुर्ग शहर विधानसभा का भी संकल्प शिविर हुआ, इस शिविर में कुछ बातें अथवा बयान कुछ नेताओं द्वारा दिये गये है। वे बयान उन नेताओ के स्वयं का व्यक्तिगत बयान हो सकता है पर पार्टी के विचार नहीं।
पार्टी में नियमानुसार प्रत्याशी चयन हेतु कार्य जारी है। प्रत्येक आवेदक सदस्य की समान स्थिति है,चाहे वह किसी भी स्तर का नेता अथवा पदाधिकारी हो।
पार्टी नेतृत्व ही यह तय करेंगी कि किसे प्रत्याशी बनाया जाये, कौन विजयी होगा ? कांग्रेस के पदाधिकारियों को अफवाहों से बचकर पार्टी के कार्य करते रहना चाहिए।

birthday
Share This: