Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG ELECTION WATCH : कई जिलों के कलेक्टर और SP से नाराज चुनाव आयोग, करेगी प्रेसवार्ता … केशकाल भिड़ेंगे टेकाम और नेताम 

ELECTION WATCH
ELECTION WATCH

CG ELECTION WATCH: Election Commission angry with collector and SP of many districts, will hold press conference … Tekam and Netam will clash in Keshakal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गईं हैं। वही, तैयारियों का जायजा लेने के लिए इन दिनों केन्द्रीय चुनाव आयोग रायपुर पहुंची हैं, जहां बैठकों का दौर जारी हैं। अब इस बैठक से खबर निकलकर सामने आई हैं कि कई जिलों के कलेक्टर और एसपी से चुनाव आयोग खासा नाराज हैं।

बता दे कि लगातार दूसरे दिन भी चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव सहित कई अधिकारियों का साथ मीटिंग की हैं। वही शराब मामले को लेकर बेहद नाराजगी जताई। इसी के साथ उद्योग ज़िलों में मतदाता जोड़ना हटाने का काम कलेक्टरों को स्वयं देखने का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया हैं। वही साफ कर दिया हैं कि कोई गलती बर्दाश्त नहीं होगी।

विदित हो कि भाजपा ने दागी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की हैं। भाजपा ने मांग कि हैं दागी अधिकारियों को चुनाव के कामकाज से दूर रखा जाएं और कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जिन्हे सीधे हटा देने की मांगी बीजेपी द्वारा की गईं हैं। फिलहाल बड़ी खबर यह हैं कि कल यानि शनिवार सुबह 11:00 बजे चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।

आईएएस अधिकारियों की रुचि समय के साथ बदली –

छत्तीसगढ़ भाजपा ने चुनाव में सक्रियता बढ़ा दी है। आईएएस की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नीलकंठ टेकाम को आज केशकाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। कोंडागांव कलेक्टर रहते हुए केशकाल से चुनाव लड़ने के इच्छुक नीलकंठ ने अंततः अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है।

नीलकंठ टेकाम को आज भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने चुनाव की तैयारी और चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह सक्रिय होने के निर्देश दे दिए। नीलकंठ टेकाम का मुकाबला छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम से होगा। संतराम नेताम चुनाव लगातार जीत रहे हैं।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: