छत्तीसगढ़ का भाग्य तय करेंगे 1.96 करोड़ वोटर, जानिए किन 2 जिलों में बढ़े रिकॉर्ड मतदाता!

Date:

रायपुर. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस बार 1.96 करोड़ मतदाता छत्तीसगढ़ का भाग्य तय करेंगे। प्रदेश में पांच सालों के भीतर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि पर गौर करें तो रायपुर और दुर्ग सबसे आगे हैं। यहां रिकार्ड संख्या में नए मतदाता वोट डालेंगे। पांच सालों के भीतर रायपुर जिले में सबसे अधिक 2 लाख 46 हजार 760 मतदाता बढ़े हैं। वहीं, दुर्ग जिले में 1 लाख 95 हजार 190 की वृद्धि हुई है।

निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में तीन जिले ऐसे हैं, जहां मतदाताओं की संख्या में 35 हजार से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इनमें कोरबा, सरगुजा और महासमुंद शामिल हैं। वर्तमान में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 430 पहुंच चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव में ये आंकड़ा 1 करोड़ 85 लाख, 88 हजार 520 था। प्रदेशभर में पांच वर्ष के भीतर मतदाताओं की संख्या में 10 लाख 51 हजार 910 का इजाफा हुआ है।

31 तक चलेगा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, इससे जुड़ी आपके काम की बात, जानिए…
1. मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज ना होने की स्थिति में आवेदन किया जा सकता है।
2. नाम, पता, स्थान की गलत प्रविष्टि पर सुधारा जा सकता है।
3. मृत अथवा स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटवाएं जा सकते हैं।
4. नवीन फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
5. आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोड़ा जा सकता है। दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित किया जा सकता है।

निर्वाचन के लिए अलग-अलग फार्म
1. फार्म 6- नवीन मतदाता बनने के लिए।
2. फार्म 6बी- आधार से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए।
3. फार्म 7- मृत अथवा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता का नाम हटाने के लिए।
4. फार्म 8- संशोधन या नाम स्थानांतरण के लिए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...