रायपुर : डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहयता योजना से आसानी से हो रहा जनता का इलाज, कम खर्च में बड़ी बिमारियों का भी हो रहा बेहतर इलाज, जनता कर रही धन्यवाद

Date:

Special: Due to Dr. Khubchand Baghel Health Assistance Scheme, the public is being treated easily, even major diseases are getting better treatment at low cost, the public is thanking

रायपुर. राज्य के नागरिकों को बहुत-सी स्वास्थ्य बीमारियों से सुरक्षित करने व इलाज के लिए आर्थिक खर्चे से राहत देने के लिए किया है। जिसके अंतर्गत राज्य के सभी राशन कार्ड धारक श्रेणी जैसे एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय आदि कार्ड धारकों व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल स्वास्थ्य सुविधाएँ और चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा।

प्रदेश के मुखिया की जनहितकारी और कल्याणकारी योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत आज छत्तीसगढ़ की जनता की उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। इस योजना से गरीब परिवारों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है। इस योजना को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल यह एक स्वास्थ्य बीमा है,जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा ₹50000 से ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है, जिससे गरीब परिवारों को बेहतर इलाज के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। प्रदेश की करोड़ों जनता इस योजना का लाभ ले रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इसकी शुरुवात राज्य के नागरिकों को बहुत-सी स्वास्थ्य बीमारियों से सुरक्षित करने व इलाज के लिए आर्थिक खर्चे से राहत देने के लिए किया है। जिसके अंतर्गत राज्य के सभी राशन कार्ड धारक श्रेणी जैसे एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय आदि कार्ड धारकों व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल लाभार्थियों को श्रेणी वार विभिन्न स्वास्थ्य बीमारी जैसे ह्रदय रोग, कैंसर का इलाज, फेफड़े, किडनी आदि के इलाज के लिए योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएँ और चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा।

राज्य में लाभार्थियों की संख्या 42 लाख से बढ़ाकर 56 लाख

 

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में अन्य सभी राशन कार्ड धारकों को एक लाख रुपये तक का इलाज मिलेगा। सीजी मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना स्वास्थ्य देखभाल के लिए 5 लाख रुपये तक के कवरेज के साथ राज्य में लाभार्थियों की संख्या 42 लाख से बढ़ाकर 56 लाख कर देगी। अब जबकि यह योजना शुरू की गई है, छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जो लगभग 90% परिवारों को 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य लाभ के साथ कवर करता है। राशन कार्ड वाले परिवार सरकार के साथ पंजीकृत किसी भी सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल में कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकेंगे।

जनता को मिल रहा लाभ

इस योजना को लेकर जनता का कहना है कि, यह योजना उनके लिए वरदान है। इस योजना से उन्हें बेहद लाभ मिल रहा है। इस योजना के माध्यम से वे किसी भी बड़ी या छोटी बीमारी का इलाज आसानी से और कम खर्च में करा पा रहे हैं। इस योजना को लेकर लाभार्थी रामचंद बघेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह योजना पूरी तरह से जन हितैषी है। इसकी मदद से उन्होंने अपना इलाज आसानी से कम खर्च में करा लिया। अब वे स्वस्थ हैं, जिसके लिए वे सीएम भूपेश बघेल का आभार मानते हैं।

आर्थिक तंगी के चलते नहीं हो पा रहा था इलाज

वहीं, रायगढ़ जिला निवासी राकेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनका बेटा कैंसर से पीड़ित था उसके इलाज में बेहद खर्च आ रहा था। आर्थिक तंगी होने के कारण वे अपने बेटे का पूर्ण रूप से इलाज नहीं करा पा रहे थे, तब उन्हें मुख्यमंत्री की खूबचंद बघेल योजना के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने इस योजना के आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर बेटे का इलाज शुरू करवाया। आज उनका बेटा स्वस्थ है, जिसका श्रेय वे सीएम भूपेश बघेल को देते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...