Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG CM TWEET : सत्यमेव जयते! यह INDIA की जीत – सीएम बघेल ..

CG CM TWEET: Satyamev Jayate! This is India’s victory – CM Baghel..

रायपुर। मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर कांग्रेस में खुशी की लहर है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी खुशी व्यक्त की है। राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। जिसमें सीएम बघेल ने कहा कि अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो। सीएम ने कहा, राहुल गांधी की सजा पर रोक का सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते! यह INDIA की जीत है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी ट्वीट कर कहा, सत्यमेव जयते नानृतम् सत्येन पन्था विततो देवयानः। सत्य ही जीतता है, असत्य कभी नहीं। सत्य पर चलने वाले के साथ दैवीय शक्तियां साथ चलती हैं।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन सहित प्रदेशभर में जश्न मनाया गया। राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, ढोल नगाड़े के साथ मिठाई बांटी।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: