Trending Nowशहर एवं राज्य

बैज की नई टीम का इंतजार,क्या मरकाम सर्मथकों की होगी छुट्टी

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष दीपक बैज नए दायित्व मिलने के बाद अभी रायपुर टू दिल्ली बड़े नेताओं से मेल मुलाकात कर रहे हैं। इधर नई कार्यकारिणी की घोषणा के लिए भी दबाव बढ़ रहा है। चर्चा हो रही है कि बैज की टीम में कौन-कौन शामिल रहेंगे? क्या मरकाम समर्थकों की पूरी तरह से छुट्टी हो जायेगी या कुछ का समायोजन किया जायेगा। ये तो माना जा रहा है कि कम से कम 150 पदाधिकारी रहेंगे,लेकिन अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित हुए प्रस्ताव का पालन करते हुए 50 प्रतिशत पदों पर 50 साल से कम उम्र वालों को मौका दिया जाएगा। चुनाव में अब काफी कम समय रह गया है ऐसे में संगठन को सक्रिय करना भी जरूरी है इसलिए किसी भी वक्त सूची जारी हो सकती है। मुख्यमंत्री की हरी झंडी ही प्रमुख है,बाकी दिल्ली एआईसीसी तो केवल औपचारिकता रहेगी। चुनाव लडऩे वाले संभावित चेहरों को भी किनारे रखा जायेगा। ताकि बाद में इस्तीफे का सवाल न आ जाए। बताया जाता है कि सैलजा ने कहा है कि क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए टीम बनायें। बड़े नेताओं से मशविरा जरूर कर लें लेकिन सक्रिय लोगों को ही संगठन में पद देना है।

Share This: