
CG ED RAID BREAKING: ED raids again in many cities
रायपुर। ईडी की टीमें बुधवार की सुबह से रायपुर, धमतरी, रायगढ़, जशपुर व अंबिकापुर में छापेमारी कर रही है।
रायपुर में कचना में राईस मिलर्स लालाराम साहू के ठिकानों पर छापा मारा गया है। वे चावल के बड़े निर्यातक भी हैं। मालूम हो कि राईस मिलर्स एसोसियेशन ने कस्टम मिलिंग के भुगतान में रिश्वत माँगे जाने की शिकायत प्रधानमंत्री से की थी। उसके बाद ईडी हरकत में आई और प्रदेश में ताबड़तोड़ छापे पड़ रहे हैं।