Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : IAS रानू साहू गई जेल, ED ने नहीं मांगी रिमांड ..

CG BREAKING: IAS Ranu Sahu went to jail, ED did not ask for remand ..

रायपुर। कोयला घोटला में गिरफ्तार आईएएस रानू साहू को कोर्ट ने 10 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है। कोर्ट ने रानू साहू को अब 4 अगस्‍त को पेश करने का आदेश दिया है।

शनिवार को गिरफ्तार की गई रानू साहू को ईडी ने तीन दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड की अवधि पूरी होने पर आज दोपहर बाद ईडी ने उन्‍हें विशेष न्‍यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। ईडी की तरफ से फिर से रिमांड की मांग नहीं की गई। इसकी वजह से कोर्ट ने रानू साहू को सीधे जेल दाखिल करने का आदेश दिया।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: