Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

POLITICS BREAKING : पिटाई के बाद रो-रो कर बोले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुड़ा, लाल डायरी में सीएम गहलोत के तमाम राज, राजस्थान में सियासी ड्रामा

POLITICS BREAKING: Sacked minister Rajendra Guda spoke crying after the beating, all the secrets of CM Gehlot in the red diary, political drama in Rajasthan

राजस्थान। विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने के बाद मंत्री पद से बर्खास्त हुए राजेन्द्र गुढ़ा सोमवार को राजस्थान विधानसभा सदन में लाल डायरी लहराते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के आसन के सामने वेल में पहुंच गए। डायरी लहराते हुए गुढ़ा ने कहा कि मुझे बोलने दिया जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी उनसे बार-बार कहते रहे ‘कम टू माय चेंबर’ यहां सदन में नहीं बोलने दिया जाएगा, आप मुझे डिक्टेट नहीं कर सकते। आप चेंबर में आइए। इस पर गुढ़ा तैयार नहीं हुए तो जोशी ने उनसे कहा कि दादागिरी करनी है क्या?

इस दौरान विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने धारीवाल के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस पर कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बीच बचाव किया। इसके बाद बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद मार्शल धक्के देकर सदन से बाहर ले गए। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को स्थगित कर दिया।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: