CG BREAKING: Before the arrival of PM Modi, Union Home Minister Amit Shah is coming to Chhattisgarh, this is the reason ..
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह 5 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारियों को लेकर बैठक करेगें। गृहमंत्री प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों की बैठक लेंगे। वहीँ गृह और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को भी शामिल किया जा सकता है। प्रभारी ओम माथुर कल शाम को रायपुर आएंगे वहीं सह प्रभारी नितिन नबीन आज आएंगे। गृहमंत्री अमित शाह का इस साल यह दूसरा दौरा होगा। प्रभारी ओम दिल्ली गए हैं, और 4 तारीख को वापस रायपुर आएंगे। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 तारीख को रायपुर और इससे पहले अमित शाह के दौरे की तैयारियों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शाह की बैठक में चुनाव तैयारियों पर ही प्रमुख रूप से चर्चा होगी। बता दें,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आने वाले है। पीएम मोदी बड़ी आमसभा को संबोधित करेगें।

