CG WEATHER UPDATE : प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान, वज्रपात से बचने मौसम विभाग की चेतावनी !

CG WEATHER UPDATE: Forecast of heavy rain in many areas of the state, Meteorological Department’s warning to avoid thunderclap!
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो गई है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही थी। जिसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की थी। मानसून की पहली बारिश ने किसानों को खुशहाल कर दिया। अब प्रदेश के किसान आराम से धान के फसल की बुआई करेंगे।
वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कल से बारिश की गतिविधि में कमी आएगी। लेकिन आज प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो सकती है।