यूनिफाइड कमांड की बैठक शुरू : मुख्यमंत्री भूपेश, गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी हुए शामिल

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में मंगलवार को यूनिफाइड कमांड की मीटिंग चल रही है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजासीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, आईबी के उच्च अधिकारियों सहित नक्सल ऑपरेशन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद हैं। यूनिफाइड कमांड की बैठक में पैरामिलिट्री फोर्सेस और स्टेट पुलिस के बीच समन्वय को लेकर चर्चा होगी। साथ ही केंद्रीय एजेंसियों और छत्तीसगढ़ के पुलिस में समन्वय पर चर्चा होगी। इसके अलावा नक्सल ऑपरेशन, बजट सहित अन्य सुविधाओं, संसाधनों और चुनौतियों पर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों बस्तर में ऑपरेशन मानसून चला रही है। बारिश में फोर्स का मूवमेंट बंद होने से नक्सलियों को तैयारी का मौका मिल जाता था, लेकिन ऑपरेशन मानसून के तहत पुलिस के जवान बारिश में भी सर्चिंग के लिए निकलेंगे। इसमें डीआरजी, एसटीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स की टीम अंदरूनी इलाकों में संयुक्त ऑपरेशन चलाएगी। ऐसे में यूनिफाइड कमांड की बैठक में ऑपरेशन मानसून को लेकर बेहतर समन्वय बनाने की कोशिश की जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

गर्मी से पहले पेयजल संकट से निपटने के निर्देश, महापौर मीनल चौबे ने ली बैठक

रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम में महापौर...

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...