Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राजधानी रायपुर में चली गोली, मचा हड़कंप … पुलिस मौके पर पहुंची …

CG BREAKING: Bullet fired in the capital Raipur, there was a stir … Police reached the spot …

रायपुर। रायपुर में एक फ्लैट में गोली चली है। घटना अब से कुछ देर पहले की है, लिहाजा विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है। लेकिन जानकारी के मुताबिक रायपुर के करिश्मा अपार्टमेंट में गोली चली है। करिश्मा अपार्टमेंट के 502 नंबर कमरे में गोली चली। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। वहीं FSL की टीम को भी बुलाया गया है। पंडरी थाना की पुलिस मौके पर है और जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक VIP करिश्मा अपार्टमेंट के पाँचवीं मंज़िल के एक फ्लैट की खिड़की में एक गोली लगी है। किसी को चोट नहीं आयी है। यह फ्लैट विजय पांडेय का है जो कि एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करते हैं। घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। यह बाहर से किसी के द्वारा किया गया एक्सीडेंटल फ़ायर है या किसी को डराने के लिए किया गया टार्गेटेड फ़ायर है, अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस और बैलिस्टिक एक्सपर्ट द्वारा जाँच की जा रही है।

Share This: