CG News: अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं को भावुक पत्र लिखकर मांगा समर्थन…ले सकते हैं बड़े फैसले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी को लेकर प्रदेश की सियासत में बड़े बदलाव संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक इमोशनल पत्र लिखा है।
अमित जोगी ने इस पत्र में पार्टी को लेकर इस हफ्ते अहम निर्णय लेने की बात कही है। इतना ही नहीं आगे उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से गुजारिश करते हुए लिखा है कि आगामी दिनों में पार्टी को लेकर लिए जाने वाले फैसलों में वे उनका साथ दें। उन्होंने ने इस पत्र को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की है।
पापा के रहते हुए और पापा के जाने के बाद भी आप लोगों ने कठिन समय में जोगी परिवार का साथ नहीं छोड़ा। पार्टी और परिवार में बने रहे। साथ खाये साथ हंसे और साथ रोगे। मेरे पास शब्द नहीं है, मैं आप लोगों का कैसे धन्यवाद करूं। शीश झुकाकर, हाथ जोड़कर आप सभी का कोटि कोटि आभार प्रकट करना चाहता हूँ।
अब चुनाव में बहुत समय कम बना है। मैंने आपने हम सभी ने कई बार पार्टी के और हम सभी के राजनीतिक दिन को बार चर्चा ही है। बहुत ज्यादा इस पर विचार हुआ है। विजय ने सारे विकल्पों पर हमने साथ में काम किया है।