BIG STATEMENT : ईद पर मैं वादा करती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं, लेकिन यह देश नहीं बंटने दूंगी

BIG STATEMENT: On Eid, I promise that I am ready to give my life, but will not let this country divide
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि वो देश तोड़ना चाहती है.
ईद-उल-फ़ितर के मौक़े पर कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘आज ईद पर मैं वादा करती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं, लेकिन यह देश नहीं बंटने दूंगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल में शांति चाहते हैं. हम दंगे नहीं चाहते. हम देश के टुकड़े नहीं करना चाहते.’’
ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘कोई बीजेपी से पैसा लेकर यदि कहता है कि वे मुस्लिम वोटों को बांट देंगे. तो उनसे मैं कहती हूं कि उनमें मुस्लिम वोटों को बांटने की हिम्मत नहीं है. ये आज मेरा आपसे वादा है. चुनाव में अब एक साल बचा है, देखते हैं कि कौन जीतता है और कौन नहीं.’’
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र चला जाएगा, तो सब कुछ चला जाएगा. आज देश का संविधान और इतिहास बदला जा रहा है.
इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे.