CG BREAKING: BJP councilor arrested, Rajesh Munat reached police station with supporters, atmosphere of commotion
रायपुर। पार्षद भोला राम साहू को रामनगर चौकी पुलिस ने थाने में बिठा दिया है. जिसकी जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता राजेश मूणत अपने समर्थकों के साथ रामनगर चौकी पहुंचे है. खबर लिखे जाने तक वहां हंगामा जारी है. पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है. गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. राजेश मूणत ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पार्षद भोला राम साहू को बेवजह परेशान किया जा रहा है. पुलिस डराने धमकाने का काम कर रही है.
