Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : अतीक के वकील की जान को खतरा ? घर के बाहर फेंका गया बम

BREAKING: Atiq’s lawyer’s life in danger? bomb thrown outside the house

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की कटरा गोबर गली में एक देसी बम फेंका गया है. इसी गली में माफिया अतीक अहमद का वकील रहता है. घटना के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल बम से कोई हताहत नहीं हुआ है.

कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कहा जा रहा है कि यह बम दहशत फैलाने के उद्देश्य से फेंका गया है.

पुलिस का कहना है कि उन्हें कटरा गोबर गली में बम फेंके जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बम से हमला किया लेकिन किसी को चोट नहीं आई. यह हमला दयाशंकर मिश्र के घर के सामने गली में हुआ. लेकिन अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के घर के ऊपर हुआ है. यह सूचना पूरी तरह से गलत और भ्रामक है. मामले की जांच की जा रही है.

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर बताया कि कटरा की गोबर गली में बम फेंके जाने की घटना दो पक्षों के बीच आपसी विवाद की वजह से हुई. अतीक अहमद के वकील के घर पर हमले की बात पूरी तरह से गलत है.

शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस की छापेमारी

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. शाइस्ता का अशरफ की ससुराल मारियाडीह में होने का अंदेशा है. इस वजह से शाइस्ता की तलाश में प्रयागराज पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ है. मारियाडीह गांव में भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है. पुलिस को आशंका है कि शाइस्ता प्रयागराज के मारियाडीह गांव में छिपी हुई है.

अतीक-अशरफ की हो चुकी है हत्या

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने ये हमला उस समय किया था, जब पुलिस दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लेकर आई थी.

उसी समय पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावरों के नाम अरुण मौर्य, सनी पुराने और लवलेश तिवारी हैं. तीनों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. तीनों ने पुलिस की मौजूदगी में मीडिया के सामने अतीक और अशरफ को गोली मारी थी.

दो बेटे जेल में, पत्नी चल रही फरार

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, वो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस ने उस पर इनाम रखा है. अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर पर 2 केस दर्ज हैं. CBI ने 2 लाख का इनाम रखा जिसके बाद उसने सरेंडर किया. वह लखनऊ जेल में बंद है.

अतीक के 5 बेटों में दूसरे नंबर का बेटा है मोहम्मद अली. उस पर 6 केस दर्ज हैं. मोहम्मद अली पर हत्या के प्रयास और 5 करोड़ की रंगदारी का आरोप है. उसके फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसके बाद उसने 31 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, फिलहाल अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

अतीक के चौथे और पांचवें नंबर के बेटे नाबालिग हैं. उन्हें बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया. दोनों अतीक के जनाजे में शामिल हुए थे. अतीक की बहन आयशा नूरी भी जुर्म की दुनिया में शामिल है. आयशा और उनकी बेटी उनाजिला पर शूटरों को पनाह देने का आरोप है. आयशा से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया था. आयशा अब कोर्ट की शरण में पहुंची है.

 

 

 

 

 

 

 

Share This: