Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

UP POLICE AGAINST MAFIA : 61 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार, अतीक के बाद अब चुन- चुनकर माफियाओं का सफाया करेगी योगी सरकार

UP POLICE AGAINST MAFIA: List of 61 gangsters ready, Yogi government will now selectively eliminate mafias after Atiq

डेस्क। उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक असमद का खात्मा हो चुका है। अतीक-अशरफ की मौत के बाद अब योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभिायान चलाने जा रही है। पुलिस ने 61 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है। इनके खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई शुरू होने जा रही है। इतना ही नहीं इन माफियाओं की 500 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की प्लानिंग भी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में शराब माफिया से लेकर अवैध खनन, वन और पशु माफिया के अलावा शिक्षा माफिया भी शामिल हैं। सीएम योगी की मंजूरी मिलते ही इनके खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रदेश के अपराधियों का नेटवर्क खत्म करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा।

लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल –

इस लिस्ट में माफिया और विधायक रहे मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर ऊधम सिंह, सुनील राठी, सुंदर भाटी, सुभाष ठाकुर, राजन तिवारी गुड्डू सिंह, सुधाकर सिंह बहराइच के गब्बर सिंह, बदान सिंह, अजीत चौधरी अक्कू, धर्मेंद्र किरथल, अभिषेक सिंह हनी, निहाल पासी, राजन तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, विनोद उपाध्याय आदि का नाम शामिल है।

सपा और बसपा से जुड़े माफिया भी शामिल –

लिस्ट में सपा और बसपा से जुड़े माफियाओं के नाम भी शामिल किए गए हैं। इनमें बच्चू यादव, जुगनू वालिया, रिजवान जहीर, दिलीप मिश्रा, अनुपम दुबे, हाजी इकबाल और लल्लू यादव का नाम शामिल है। इतना ही नहीं त्रिभुवन सिंह, खान मुबारक, सलीम, सोहराब, रुस्तम, बबलू श्रीवास्तव, वलूमेश राय, कुंटू सिंह, सुभाष ठाकुर, संजीव माहेश्वरी जीवा और मुनीर जैसे माफियाओं का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है।

अतीक हत्याकांड में आया था सुंदर भाटी का नाम –

बता दें कि अतीक-अशरफ हत्याकांड में सुंदर भाटी का नाम सामने आया था। ग्रेटर नोएडा के निवासी सुंदर भाटी पर 62 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दु्र्दांत अपराधी है। उसे हाल ही में गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय ने हरेंद्र प्रधान हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सुंदर अभी सोनभद्र की जेल में बंद है। अतीक और अशरफ के 3 हत्यारों में शामिल सनी मूल रूप से कासगंज का निवासी है। वह सुंदर भाटी गैंग का सदस्य और शार्प शूटर बताया जा रहा है। वह काफी समय तक बांदा की जेल में रह चुका है। जेल में ही सनी की मुलाकात सुंदर भाटी गैंग से हुई।

 

 

 

 

 

 

 

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: