सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा, राज्यपाल की भूमिकाओं की समीक्षा होनी चाहिए : सीएम बघेल

Date:

रायपुर। अंबेडकर जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि एक तरफ देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, वहीं दूसरी तरफ बाबासाहेब अंबेडकर दबे कुचले समाज को अधिकार दिलाने के लिए संगठित कर संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षित होकर संगठित होकर संघर्ष करने की प्रेरणा दी है. साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमज़ोर किया जा रहा है.इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में राज्यपाल की भूमिकाओं की समीक्षा होनी चाहिए, यह तय होना चाहिए कि विधानसभा द्वारा पारित विधेयक को राज्यपाल कितने दिन रख सकते हैं.

सीएम ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की जयंती आज पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ नगरों में राहुल गांधी की पदयात्रा की समय महू जाने का मौका मिला था. उनका जन्म महू में हुआ था. शिक्षा में भी कुशाग्र बुद्धि के थे, हम कुत्ते बिल्ली को गोद में ले सकते हैं, लेकिन मनुष्य के साथ भेदभाव करते हैं. देश के बहुत सारे महापुरुषों ने इसको महसूस भी किया है, एक तरफ देश में आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी. दूसरी तरफ डॉ.भीमराव अंबेडकर के द्वारा दलित – शोषित वर्ग को इकट्ठा किया जा रहा था.

सीएम ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में जो संविधान बना था. आज 135 करोड़ की आबादी वाला देश के लोगों की ताकत वही हैं. जो हमें संविधान में ताकतवर अधिकार मिला है. आज की स्थिति क्या है, जो संविधान हमारे हितों की रक्षा करते हैं. आज वही खतरे में है. संविधानिक अधिकारों को लगातार कम करने की कोशिश की जा रही है.

प्रज्ञा करुणा और मैत्री और मैत्री भगवान जो बुद्ध ने दिया है. अंबेडकर जैसे व्यक्ति हर शहर और हर गांव में पैदा नहीं होता, आज किसकी जयंती का उत्सव मना रहे हैं. अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.

महात्मा गांधी और अंबेडकर के संबंधों के बारे में, लेकिन देश आजाद हुआ नेहरू प्रधानमंत्री बने. महात्मा गांधी ने नेहरू से कहा कि कानून मंत्री अगर किसी को बनाना है, तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को बनाना है. संविधान सभा का गठन किया गया और अध्यक्ष किसी को बनाना है, तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को बनाना है और उनकी अध्यक्षता में संविधान बना आज 135 करोड़ की आबादी वाले देश में देश के लोगों में सबसे बड़ी ताकत वही है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...