
CG BREAKING : MLA sitting on strike after assault with bank worker …
सरगुजा। विधायक और बैंककर्मियों का विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। एक तरफ जहां बैंककर्मी आंदोलनरत हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विधायक धरने पर बैठकर बैंककर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इन सब के बीच राजनीति भी गरमा गयी है। भाजपा लगातार इस मामले में कांग्रेस पर हमलावर है।
दररअसल, यह पूरा मामला किसानों को उनके खाते से पैसों के आहरण को लेकर शुरू हुआ था। मामला जब विधायक बृहस्पत सिह तक पहुँचा तो विधायक किसानों के साथ कॉपरेटिव बैंक रामानुजगंज पहुँचे और बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ मार दिया।
इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज शोसल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बवाल मच गया। राजनीतिक तौर पर बृहस्पत सिंह भाजपा के निशाने पर आ गये। हालांकि पार्टी स्तर पर बृहस्पत सिंह को सपोर्ट जरूर मिला, लेकिन विरोध के सुर ज्यादा तेज थे। इधर बैंककर्मियों ने विरोध में कापरेटिव बैंक को बंद कर दिया। आज दूसरे दिन भी बैंक बंद रहा। बैंक कर्मचारियों ने अम्बिकापुर पहुँच सरगुजा आईजी से विधायक बृहस्पत सिह पर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा थाऔर सम्भाग के सभी कॉपरेटिव बैंक को दो दिनों तक बंद रखने का ऐलान किया था।
मामले ट्विस्ट तब आया, जब विधायक बृहस्पत सिह रामानुजगंज में धरने पर बैठ गए। किसान आक्रोश आंदोलन के बैनर तले धरने पर बैठे विधायक बृहस्पत सिह का आरोप है कि बैंककर्मी भ्रष्टाचार में संलिप्त है और किसानों से दुर्व्यवहार करते हैं। बैंककर्मियों द्वारा किसानों से दुर्व्यवहार वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही विधायक ने एसडीएम रामानुजगंज को ज्ञापन भी सौंपा है।