CG BREAKING : “भारत हो हिन्दू राष्ट्र” को लेकर रायपुर में साधु संतों की सभा, सीएम की 2 टूक – केंद्र सरकार से करें मांग
CG BREAKING: Assembly of sages and saints in Raipur regarding “India should be a Hindu nation”, CM bluntly – demand from the central government
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिन्दू राष्ट्र की मांग लेकर रायपुर में साधु संतों की सभा पर बड़ा बयान दिया हैं उन्होंने कहा कि यह मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए। भाजपा झूठ का महल खड़ा करती है। बहुत सारे साधु संत भाजपा समर्थित हैं। जो कि जनता को बरगला रहे हैं। इसलिए यहां मांग करने के बजाय दिल्ली में केंद्र सरकार के पास साधु-सतों को जाना चाहिए। अमित शाह कहते हैं देश संविधान से चलेगा। वह 25 मार्च को आ रहे हैं। इस मांग को लेकर उनसे मिलना चाहिए। ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 600 करोड़ के राशन घोटाले के आरोप लगाए, इस पर भूपेश बघेल ने कहा- बीजेपी के समय राशन कार्ड बनाकर काट देते थे। 15 लाख फर्जी राशन कार्ड उन्होंने बनाया। जो चावल गया वो घोटाले के श्रेणी में आएगा। रमन सिंह को जवाब देना चाहिए। 2009 में कुनकुरी कांड हुआ। रमन सिंह के क्षेत्र में धान की चोरी हुई थी। हमारे कार्यकाल में कार्रवाई हो रही है। जिन-जिन दुकानों का सत्यापन हुआ और जिसमें कमी पाई गई। उसमे नोटिस जारी हुआ। जो गलत है उसके खिलाफ एफआईआर करा रहे हैं। रमन सिंह के समय में कार्रवाई नहीं हुई। नान डायरी में बहुत सारे नाम थे लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। रमन सिंह जो घोटाले की बात कर रहे हैं वो निराधार है। बेमौसम हुई बारिश से रबी फसलों को हुए नुकसान पर कलेक्टरों से नुकसान का परीक्षण कराने की बात कही है।