BIG NEWS : नहीं चल सकी लोकसभा, कार्यवाही 20 मार्च तक स्थगित, वेल में आए सांसद
BIG NEWS: Lok Sabha could not function, proceedings adjourned till March 20, MPs came to Vel
नई दिल्ली। संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में पांच दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पा रही है.
लोकसभा में नारेबाजी करते वेल में आए सांसद –
राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर सियासी घमासान से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही ठप है. राहुल गांधी स्वदेश लौट आए हैं और लोकसभा के स्पीकर से मुलाकात कर बोलने का वक्त मांगा है. राहुल गांधी ने कहा है कि संसद में जो आरोप उनके खिलाफ चार मंत्रियों ने लगाए हैं, वे उनका जवाब संसद में ही देंगे. राहुल गांधी के आज लोकसभा में अपनी बात रखने की उम्मी थी लेकिन संसद की कार्यवाही आज भी नहीं चल सकी और हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही 20 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
संसद भवन में विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन –
संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवे दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए.
संसद चलने नहीं दे रही सरकार – कांग्रेस –
कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान संसद नहीं चलने देने को लेकर सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि मोदी सरकार सदन चलने नहीं दे रही है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि इसकी वजह सिर्फ एक है- अडानी को बचाओ.
नहीं चल सकी लोकसभा, कार्यवाही 20 मार्च तक स्थगित –
संसद के दोनों सदनों में चालू बजट सत्र के पांचवे दिन भी कार्यवाही नहीं चल सकी. हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित हो गई है. आज लोकसभा में राहुल गांधी के बोलने की उम्मीद थी. वे संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में मौजूद भी थे लेकिन सदन नहीं चल सका. हंगामे के बीच काफी देर तक लोकसभा की कार्यवाही का ऑडियो बंद भी रहा लेकिन इसके बावजूद नारेबाजी और हंगामा जारी रहा. इसके बाद ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 20 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.