LOK SABHA TV MUTE : पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी, मोदी सरकार पर कांग्रेस का आरोप
LOK SABHA TV MUTE: Earlier the mike used to be off, today the proceedings of the House were muted, Congress accuses Modi government
नई दिल्ली। सत्ता पक्ष और विपक्ष की लड़ाई संसद में अब इतनी बढ़ गई है कि रोज नए आरोप लग रहे है. अब तक राहुल गांधी संसद में नहीं बोलने देने और अपना माइक बंद किए जाने का आरोप लगाते थे.अब कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि संसद की कार्रवाही शुरु होने से पहले लोकसभा टीवी को म्यूट (खामोश) कर दिया गया, यानी उसकी आवाज बंद कर दी गई. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि, “पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी. PM मोदी के मित्र के लिए सदन म्यूट है “
क्या हुआ था Lok Sabha TV के प्रसारण के दौरान –
17 मार्च लोक सभा की कार्यवाही के दौरान लोकसभा टीवी में काफी देर तक आवाज़ सुनाई नहीं दे रही थी. लोकसभा टीवी, सरकारी टीवी है और सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण करता है. 17 मार्च के प्रसारण में लोकसभा टीवी पर तस्वीरें तो साफ नज़र आ रही थी लेकिन आवाज़ गायब थी. ऐसा तकरीबन 10 से 12 मिनट तक रहा. इसके बाद बीच-बीच में रुक के आवाज़ सुनाई दे रही थी. तकरीबन 24 से 25 मिनट की कार्यवाही में 3 से 4 मिनट ही प्रसारण आवाज़ क साथ हुआ वो भी अंत में जब स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार तक सदन को स्थगित करने का एलान किया. वैसे तकनीकी कारणों से भी ऐसा हो सकता है. लेकिन कांग्रेस के आरोप लगाने के बाद अब ये जांच का विषय हो गया है. सदन काी कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस के सासंद संसद परिसर में ही धरने पर बैठ गये हैं. धरने में राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेता शामिल हुए हैं