
रायपुर। पुलिस ने जमीन खरीदी के सौदे में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ये घटना अभनपुर थाना की है।
पुलिस के अनुसार, आनंद देवांगन ने प्रार्थी बसंत साहू से जमीन खरीदी कर 12,11,500 रूपये का चेक दिया था जो हस्ताक्षर मेल नही होने से बाउंस हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित को रकम भुगतान करने का अश्वासन दिया गया था और बाद में मुकर गया। इसके बाद पीड़ित रकम भुगतान नहीं होने पर न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत अपराध कायम किया और आगे की जांच जारी है।