Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कितने का खरीदा गोबर और कितना हुआ भुगतान ? पूर्व सीएम ने विधानसभा में जिलेवार मांगी जानकारी

CG BREAKING: How much cow dung was bought and how much was paid? Former CM asked for district-wise information in the assembly

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने उठाया गोधन न्याय योजना क्रय, विक्रय और भुगतान का मुद्दा उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यह प्रश्न लगाया था रमन सिंह की अनुपस्थिति में नेता-प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने यह सवाल पूछा। कितने का गोबर खरीदा गया ? कितनी राशि का भुगतान हुआ है ? जिलेवार जानकारी दीजिए ?

कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने दिया सवालों का जवाब देते हुए बताया कि 15 फरवरी तक 352522 विक्रेताओं से 10550682.51 की गोबर खरीदी गोठान समितियों से 15.63 लाख क्विंटल गोबर खरीदा गया है। इसके लिए 211 करोड़ का भुगतान किया गया है। राजनांदगांव का गोशाला शामिल है। महावीर गोशाला भी शामिल है जिसे 10 लाख से अधिक का भुगतान हो चुका है। भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहिले ने गाय-भैंसों के गोबर का आंकड़ा पूछा।

 

 

 

 

 

Share This: