CG BREAKING : ASI की मिली लहूलुहान लाश, कुछ दूर में थाना, मचा हड़कंप

Date:

CG BREAKING: Bloody dead body of ASI found, police station some distance away, stir

कोरबा। कोरबा जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक ASI की लाश थाने से महज कुछ दूरी पर पुलिस कॉलोनी के कमरे में मिली है. मृतक एएसआई के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे इस घटना को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, पुलिस घटना के कारणों की जांच बारीकी से कर रही है.

पूरा घटनाक्रम कोरबा जिला के वनांचल क्षेत्र बांगो का है. बताया जा रहा कि बांगो थाना में एएसआई के पद पर नरेंद्र सिंह परिहार पदस्थ था. थाना परिसर में बने पुलिस कॉलोनी के बैरक के कमरे नरेंद्र सिंह परिहार की लाश संदिग्ध हालत में मिली. घटना की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की जांच शुरू की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक ASI के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को हत्या से जोड़कर देख रही है. पुलिस की टीम मृतक एएसआई से अंतिम समय में मिलने जुलने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है. मौके पर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी सहित दूसरे पुलिस अधिकारी पहुंचे हुए हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Maharashtra Municipal Corporation Elections: महानगरपालिका चुनावों में भाजपा की धमाकेदार जीत, फडणवीस की रणनीति पर लगी मुहर

Maharashtra Municipal Corporation Elections:  मुंबई। महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं...

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...

CG NEWS: अब रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जाना जाएगा मूकमाटी एक्सप्रेस के नाम से

CG NEWS: डोंगरगढ़। जबलपुर से रायपुर चलने वाली इंटरसिटी...