Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR NEWS : PAJERO के रौंदने से युवक की मौत, हादसे वाली गाड़ी मिल जाने के बाद भी आरोपीयों तक नहीं पहुंची पुलिस ..

RAIPUR NEWS: Youth dies due to trampling on PAJERO, police did not reach the accused even after the accident vehicle was found ..

रायपुर। राजधानी रायपुर में होली से एक दिन पहले बड़ा हादसा हुआ है। तीन बाइक सवार युवकों को नशे में धुत कार चालक ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस हादसे में मौके पर एक युवक की मौत हो गई है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अन्य दो युवक घायल हो गए है। जिनका ईलाज अस्पताल जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती सोनकर पारा निवासी तीन युवक 1. कोमल उर्फ मोनू सोनकर पिता खूबचंद सोनकर उम्र 27 वर्ष 2. संजय कश्यप पिता धन्नू लाल कश्यप उम्र 27 वर्ष 3. संजय छोटू सोनकर पिता स्व. सामरू सोनकर उम्र 28 वर्ष बाइक पर रोज की तरह रात 9.30 बजे के करीब चाय पीने राधास्वामी नगर साई मंदिर के पास स्थित पंढरपुरी चाय पहुंचे और आधे घंटे बाद चाय पीने के बाद तीनों युवक घर आने के लिए निकले। इस दौरान इस दौरान भाठागांव ओवरब्रिज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार PAJERO SFX CG 04 CX 3333 ने तीनों बाइक सवार युवकों को पीछे से ठोकर मार दी जिससे तीनों युवक गिर गए।

इस हादसे में एक युवक कोमल सोनकर को नशे में धुत कार चालक ने रौंदते हुए आगे निकल गया और कुछ दूरी पर जाने के बाद नए अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पहले महिंद्रा ट्रैवल्स की बस से टकरा गई। जिसके बाद नशे में धुत चारों कार चालक मौके से फरार से हो गए। इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गईं। अज्ञात कार चालक के खिलाफ़ (FIR) एफ आई आर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This: