Trending Nowशहर एवं राज्य

सुनील सोनी:इस बार होली रंगो की जगह… आम जनता व बुजुर्गों की आंसुओं से खेली जाएगी

रायपुर/ख़बर चालीस/ बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा भूपेश बघेल ने होली के मूड में यह बजट पेश किया है और छत्तीसगढ़ की जनता के सारे रंग उड़ा दिए।

उन्होंने होली के त्यौहार के रंग भरने की जगह जनता से सिर्फ मजाक किया है।

उन्होंने कहा कि रंग बिरंगी जन घोषणा पत्र पेश करके जनता से भूपेश बघेल ने वोट तो ले लिया। परंतु पिछले 4 साल से शराब बंदी का इंतजार करती बहने, नियमित, होने के इंतजार करते कर्मचारी, संपत्ति का आधा होने का इंतजार करती जनता, और बुढ़ापे में पेंशन वृद्धि का इंतजार करते बुजुर्गो की होली उनके आंसुओं से ही खेली जाएगी।

Share This: