Trending Nowशहर एवं राज्य

SP ने 2 आरक्षकों को किया सस्पेंड, दोनों के खिलाफ दर्ज थे मामले

जांजगीर : SP विजय अग्रवाल ने जांजगीर-चाम्पा के जिला सिटी कोतवाली थाना के 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों आरक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज था। जिसके बाद SP ने दोनों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार एक मामले मे पीड़िता ने थाना पहुंच कर पुलिस लाइन मे तैनात आरक्षक ईश्वर प्रसाद लहरे के खिलाफ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने की शिकायत की है। वही, दूसरे मामले मे चांपा थाना मे पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल अजगल्ले की पत्नी ने मारपीट करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले मे सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस की छवि खराब करने वाले दोनो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

Share This: