RAIPUR HOLI SPECIAL : प्री होली सेलिब्रेसन में लोग सिर्फ गुलाल नहीं टमाटर से खेलेंगे होली, सभी को 5 मार्च का इंतजार

Date:

RAIPUR HOLI SPECIAL: People will play Holi with tomatoes not just gulal in pre-Holi celebrations, everyone is waiting for March 5

रायपुर। समय के साथ त्यौहारों को मनाने का भी ढंग बदला है। भारत मे होली पर जहां विभिन्न रंगाे की गुलाल एक दूसरे पर लगाते वहीं इस बार रायपुर में त्यौहार को अलग तरीके से मनाया जाएगा। 5 मार्च को वीआइपी रोड स्थित विसलिंग वुड गार्डन में आयोजित प्री होली सेलिब्रेसन में लोग सिर्फ गुलाल नहीं टमाटर से भी होली खेलेंगे।

आयोेजको ने बताया कि यह आयोजन स्पेन में टोमैटिना फेस्टिवल भी टमाटरों से होली खेलने के तर्ज पर हैं। टमाटरों से होली खेलने के लिए 10 हजार किलो टमाटर मंगाए गए है। कार्यक्रम स्थल में बड़े एरिया में एक खास सेक्शन बनाकर टमाटर रखा जाएग, जहां लोग इस अनोखे उत्सव का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके साथ दो हजार किलो प्राकृतिक गुलाल से भी होली खेली जाएगी। राज्य के किसानों से टमाटर खरीदे जाएंगे जिससे उनको फसल के लिए अच्छी कीमत मिल सकेगी।

मनोरंजन के लिए कई होगी गतिविधियां :

प्री होली सेलिब्रेशन के दौरान रैन डांस, फोम पार्टी के साथ ढोल ताशे के साथ लाइव म्यूजिक कंसर्ट आयोजन में अन्य खाज मंनोजन के लिए आयोजित किया जाएगा। साथ खेल और मंनोरंजक गतिविधियां भी करवाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान डिलीशियस फूड भी सर्व किया जाएगा। उत्सव में शामिल होने के लिए उम्र की कोइ बंधन नही है। बच्चों, युवकों और बड़ो के साथ ही बुजुर्ग कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related