Trending Nowदेश दुनिया

काउंटिंग शुरू, नगालैंड और त्रिपुरा के रुझानों में भाजपा बहुमत की ओर, मेघालय में NPP आगे

उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। तीनों राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे, जबकि मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुए थे।

त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के नतीजे दोपहर तक स्पष्ट हो जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर माणिक साहा ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। उनके साथ संबित पात्रा भी मौजूद रहे।

नगालैंड में 2/3 बहुमत की ओर बीजेपी

 

नगालैंड चुनाव के रुझानों में बीजेपी 2/3 बहुमत के आंकड़े से आगे निकल गई है. बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एनसीपी और एनपीएफ को 2-2 सीटों पर बढ़त है।

मेघालय में सबसे आगे NPP

मेघालय चुनाव के रुझानों में सबसे आगे NPP है. NPP को 23, टीएमसी को 13, बीजेपी को 8, कांग्रेस को 7 और अन्य को 4 सीटों पर बढ़त है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: