राहुल गांधी दोपहर बाद पहुंचेंगे,राष्ट्रीय अधिवेशन का आज पहला दिन

Date:

रायपुर। कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन का आज पहला दिन है। देशभर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। राहुल गांधी दोपहर 2 बजे के बाद पहुंचेंगे। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आज होनी है। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े करेंगे। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण नीतियों पर चर्चा की जाएगी। शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जहां 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। राहुल के देर से आने की वजह से माना जा रहा है कि वो स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। प्रियंका गांधी शनिवार को पहुंचेंगीं।
कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में तय होगी। सबसे महत्वपूर्ण होगा सीड्ल्यूसी का चुनाव। ये चुनाव होगा भी या नहीं इस पर चर्चा की जाएगी। दिनभर इस बैठक के बाद शाम के वक्त सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जिसमें तय किया जाएगा कि इस अधिवेशन में किन बड़े विषयों पर चर्चा की जानी है। चर्चा के बाद उन संबंधित विषयों पर रणनीति बनाई जाएगी। शुक्रवार को राहुल गांधी के अलावा देशभर से 62 और बड़े कांग्रेस नेता रायपुर आएंगे। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस के अन्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, कई विधायक और प्रदेश की सरकारों में मंत्री शामिल हैं।
25 और 26 फरवरी को क्या- क्या होगा
– 25 फरवरी को प्रस्ताव-राजनीतिक, आर्थिक और इंटरनेशनल अफेयर्स पर चर्चा के बाद प्रस्ताव लाए जाएंगे
– 26 फरवरी को – कृषि, किसान कल्याण, युवा रोजगार और शिक्षा तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर चर्चा होगी26 फरवरी को ही दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े का अंतिम भाषण होगा। चार बजे पैदल रैली होगी। जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related