Trending Nowशहर एवं राज्य

लक्ष्य भेदने मैदान में उतरेगी धनुर्धर

रायपुर 19 फरवरी लक्ष्य सामने हो और सटीक निशाना लग जाए तो अपने आप को अर्जुन समझ लेना चाहिए पर निशाना ना लग पाए तो संयम अब नहीं खोना चाहिए क्योंकि हर कोई अर्जुन की भांति श्रेष्ठ धनुर्धर नहीं हो सकता कला सब में है मेहनत सब ने की है पर लक्ष्य भेजने वाला ही असल अर्जुन होता है या किसी कहानी का हिस्सा नहीं है बल्कि रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा आउटडोर स्टेडियम में चल रही राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता हिस्सा लेने वाले धनुष धरो की बेबाकी है जो बुलंद हौसलों के साथ सीनियर लेवल की प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से प्रतिनिधित्व करने के लिए उतरे हैं और अपना निशाना लगाया है बता दें कि रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा आउटडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता चल रही है जिसमें महिला और पुरुष वर्ग में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से 110 खिलाड़ी पहुंचे हैं जो 720 पॉइंट में थे सर्वाधिक पॉइंट से हासिल करने के लिए अर्जुन की तरह मैदान में भाग्य आजमा रहे थे आयोजन के संबंध में फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश मुरारका का कहना था कि यहां पर चयनित होने वाले खिलाड़ी गुजरात में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने स्तर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीरंदाजी के खेल का कौशल का बेहतर उदाहरण पेश किया है वहीं आयोजन के दौरान मैदान में मौजूद खिलाड़ी धनुष धर प्रीत राम साहू ने कहा कि लक्ष्य सामने होता है तब सभी को आसान लगता है कमान से निकलते ही तीन निशाने में लगे इसका सभी को भरोसा होता है कई का निशाना सटीक लगता है कहीं का नहीं लगता था परंतु मेहनत सबकी बराबर की है और सभी जीव के लिए मैदान में मौजूद थे दिन के कड़ी धूप में या खिलाड़ी आपस में जोरदार अभ्यास के साथ मैदान जीतने के लिए मौजूद थे सभी अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ है पर वह अधिक श्रेष्ठ है जो अर्जुन के धरा निशाना को लगाl

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: