रायपुर 19 फरवरी लक्ष्य सामने हो और सटीक निशाना लग जाए तो अपने आप को अर्जुन समझ लेना चाहिए पर निशाना ना लग पाए तो संयम अब नहीं खोना चाहिए क्योंकि हर कोई अर्जुन की भांति श्रेष्ठ धनुर्धर नहीं हो सकता कला सब में है मेहनत सब ने की है पर लक्ष्य भेजने वाला ही असल अर्जुन होता है या किसी कहानी का हिस्सा नहीं है बल्कि रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा आउटडोर स्टेडियम में चल रही राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता हिस्सा लेने वाले धनुष धरो की बेबाकी है जो बुलंद हौसलों के साथ सीनियर लेवल की प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से प्रतिनिधित्व करने के लिए उतरे हैं और अपना निशाना लगाया है बता दें कि रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा आउटडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता चल रही है जिसमें महिला और पुरुष वर्ग में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से 110 खिलाड़ी पहुंचे हैं जो 720 पॉइंट में थे सर्वाधिक पॉइंट से हासिल करने के लिए अर्जुन की तरह मैदान में भाग्य आजमा रहे थे आयोजन के संबंध में फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश मुरारका का कहना था कि यहां पर चयनित होने वाले खिलाड़ी गुजरात में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने स्तर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीरंदाजी के खेल का कौशल का बेहतर उदाहरण पेश किया है वहीं आयोजन के दौरान मैदान में मौजूद खिलाड़ी धनुष धर प्रीत राम साहू ने कहा कि लक्ष्य सामने होता है तब सभी को आसान लगता है कमान से निकलते ही तीन निशाने में लगे इसका सभी को भरोसा होता है कई का निशाना सटीक लगता है कहीं का नहीं लगता था परंतु मेहनत सबकी बराबर की है और सभी जीव के लिए मैदान में मौजूद थे दिन के कड़ी धूप में या खिलाड़ी आपस में जोरदार अभ्यास के साथ मैदान जीतने के लिए मौजूद थे सभी अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ है पर वह अधिक श्रेष्ठ है जो अर्जुन के धरा निशाना को लगाl