Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रेस क्लब पंडरिया में सर्व सम्मति से किया गया कार्यकारिणी का गठन

The executive committee was formed unanimously in Press Club Pandariya

पंडरिया। प्रेस क्लब पंडरिया का आज सर्किट हाउस में बैठक आयोजित किया गया था प्रेस क्लब पंडरिया के अध्यक्ष हिमांशु सिंह ठाकुर सचिव- भुवन लाल पटेल सह सचिव- प्रदीप रजक व कोषाध्यक्ष- नंद किशोर उर्फ नरेंद्र तिवारी की मौजूदगी में प्रेस क्लब पंडरिया के सदस्यों द्वारा प्रेस क्लब पंडरिया कार्यकारिणी का गठन किया गया आपको बता दे कि 35 वर्षों से पंडरिया में पत्रकारों में सामंजस्य स्थापित नही था वही हमारे युवा पत्रकार हिमांशु सिंह ठाकुर की सच्ची लगन व कड़ी मेहनत के कारण प्रेस क्लब पंडरिया का गठन हो सका वही प्रेस क्लब पंडरिया का पंजीयन क्रमांक :- 122202287104 है आज सर्किट हाउस में प्रेस क्लब पंडरिया की आम सभा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रेस क्लब पंडरिया के द्वारा विभिन्न एजेंडा पर सर्व सम्मति से चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया आपको बता दे कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब पंडरिया के अध्यक्ष हिमांशु सिंह ठाकुर ने बैठक की शुरुआत की जहां मुख्य रूप से 1.प्रेस क्लब पंडरिया में कोर कमेटी का गठन संबंधित प्रस्ताव पारित किया 2. प्रेस क्लब भवन संबंधित स्थान निरीक्षण के दौरान प्रेस क्लब भवन की मांग कलेक्टर कबीरधाम से आवेदन सौप कर मांग करने प्रस्ताव पारित किया गया 3. प्रेस क्लब पंडरिया की कार्यकारिणी गठन के में सदस्यों को पदाधिकारी नियुक्त करने सर्व सम्मति से पारित किया गया 4. प्रेस क्लब पंडरिया में सदस्यों के दुर्घटना बीमा के संबंध में चर्चा कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया प्रेस क्लब पंडरिया बैठक उपरांत भर्तहरि सिंह परिहार – (सलाहकार) नियुक्त किये गए वागीश चंद्राकर (सह सचिव ) नियुक्त किये गए श्री मति संध्या पवन तिवारी – (सह सचिव) नियुक्त किये गए सूरज चंद्राकर (संगठन मंत्री ) नियुक्त किये गए अजय जांगड़े – (मीडिया प्रभारी) नियुक्त किये गए श्याम टंडन – संगठन मंत्री नियुक्त किये गए सतीश पात्रे – संगठन मंत्री को प्रेस क्लब के बैठक में सर्व सम्मति के साथ पदाधिकारी नियुक्त किये गए है वही बैठक में मुख्य रूप से भर्तहरि सिंह परिहार सलाहकार , हिमांशु सिंह ठाकुर अध्यक्ष अतुल बारगाह उपाध्यक्ष भुवन पटेल सचिव प्रदीप रजक सह सचिव नंद किशोर उर्फ नरेंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब पंडरिया के वरिष्ठ सदस्य गुरुनाम सिंह छाबड़ा, रविनंदन पांडे, केसरीनंदन तिवारी, पारस शर्मा, इलियास खान, विजय घृतलहरे, वजिन्दर सलूजा,इमरान खान सहित ब्लॉक के पत्रकार गण शामिल हुए।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: