Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLITICS vs FAMILY : विधायक पति के गंभीर आरोप, मुझे पिटती है पत्नी, सबूत मेरे पास …

CG POLITICS vs FAMILY : Serious allegations of MLA husband, wife beats me, I have proof …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव के पति अमितावो कुमार घोष ने एक बार फिर फेसबुक पोस्ट किया है। इस बार अपनी पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी पत्नी और विधायक अंबिका सिंहदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने अंबिका सिंहदेव के बयान को 100 फीसदी झूठा बताया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधायक पत्नी पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।

लंदन में रहने वाले अमितावो घोष ने ये पोस्ट अंबिका सिंहदेव के एक बयान के बाद अपने फेसबुक पेज पर किया है। अमितावो घोष ने बशीर बद्र की शायरी के साथ शुरुआत करते हुए ‘मुझे कुछ कहना है’ का पार्ट-3 पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, ”मैं चुप रहा तो गलतफहमी और बढ़ेगी। वो-वो भी सुना, जो हमने कहा ही नहीं। बशीर बद्र साहब की दो लाइन का जिक्र मैंने कल किया था, कुछ ही घंटों में वो सच निकला।”

उन्होंने आगे लिखा, ”मीडिया में सुना कि अंबिका जी ने कहा कि मैंने फेसबुक पोस्ट राजनैतिक टिप्पणी से नाराज होकर की है। यह थोड़ा नहीं, पूरा 100% असत्य है। हमारी शादी 1996 में हुई, 2016 तक 20 साल हुए। काका साब (डॉ रामचंद्र सिंहदेव जी) ने कभी नहीं चाहा कि उनके परिवार से कोई भी राजनीति में आए, उन्होंने खुद सक्रिय राजनीति से अपने आप को अलग कर लिया था। जो उन्हें जानते थे, वो यह भी जानते हैं किस कारण से (अभी मैं लिख नहीं रहा हूं), तो वो कौन सी मजबूरी उन्हें आ गई कि जिंदगी के आखिरी दो साल में जो वे अपनी भतीजी को अपना उत्तराधिकारी बनाके गए?”

राजनीति की गरम रोटियां सेकने में बिजी हैं –

उन्होंने आगे लिखा, “2016 से पहले कितनी बार अंबिका जी बैकुंठपुर में आईं। आज उनके साथ जो लोग खड़े हैं, उनमें से कितने जन उन्हें 2016 के पहले मिले भी थे? अंबिका जी 2016 से पहले ना राजनीति और ना समाज सेवा के किसी भी काम से जुड़ी थीं। भाई, हम आप ही के तरह परिवार वाले थे। हम-दोनों और हमारे दोनों बच्चे, यही था अपना जहां, ये इतने सारे नए चेहरे 5 साल से पहले तो कभी नहीं दिखे। आज अभी थोड़ी देर पहले (लंदन के सुबह 6 बजे) मेरे दोनों बेटे नाइट शिफ्ट करके घर लौटे। यहां सब काम करते हैं। बात वो नहीं है, बात यह है कि घर पर एक मां होती है, जो बच्चों को गरम रोटी बनाकर खिलाती है, हमारे घर में वो मां नहीं है साब, हमारी मां राजनीति की गरम रोटियां सेंकने में बिजी है हजारों मीलों दूर… एक और बात कि महिला की अवमानना का जिक्र छिड़ चुका है, यह विवाद क्यों उठाया जाता है, जब-जब किसी मुद्दे का जवाब आपके पास नहीं होता है?”

2 साल में 3 बार पिट गया हूं विधायक जी से –

अमितावो ने आगे लिखा, “सवाल मुद्दे का है, लिंग का नहीं। इसी के चलते तो मैं पिछले 2 साल में 3 बार पिट गया हूं आपके विधायक जी से (मेरे पास evidence है, आखिरी बार Jan 4th 2023 को रायपुर में। जब मैंने अपने जख्म की फोटो भेजी, तो उन्होंने WatsApp पर ‘sorry’ भी लिखा। मेरा कसूर बस इतना है के मैं एक ही सवाल 4 सालों से करता आ रहा हूं कि “आप यह सब क्यों कर रहें हो ?”

अमितावो ने आगे लिखा, “सुना है साहब मां-बाप के कर्मों का फल बच्चों को मिलता है, मानता भी हूं, बहुत मुश्किलों का सामना करते हुए मैं और आपके विधायक जी हमारे दोनों बच्चों की परवरिश कर रहे थे। अचानक एक हवा का झोंका आया और हमारा घोंसला ही चकनाचूर कर दिया। बात परिवार की है, इज्जत की है, मेरी जगह आप होते तो क्या करते? आज बस इतना ही … मैं यह FB पोस्ट अगले शुक्रवार 10 फरवरी तक ही करूंगा। उसके बाद या तो Live में आकर और अच्छा होगा कि बैकुंठपुर में आकर आपके सवालों का जवाब दूंगा। मैं जिंदगी में कभी किसी से डरा नहीं और आज मेरे साथ मेरी वो जिंदगी ही नहीं, तो डर किस बात का।”

आपको बता दें दो दिन पहले अंबिका सिंहदेव के पति अमितोव कुमार घोष ने ‘मुझे कुछ कहना है’ का पहला पार्ट पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी से राजनीति छोड़ने की अपील की थी। जिसके बाद अंबिका सिंहदेव का बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं विधायक होने के साथ-साथ किसी की धर्मपत्नी, मां और बहन भी हूं। ऐसे में मेरे पिता तुल्य द्वारा मुझ पर अमर्यादित टिप्पणी करने से मेरे पति का मन दुखी है। इसलिए उन्होंने आज के दौर में हो रही स्तरहीन राजनीति से मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा है, लेकिन मैं ऐसी गंदी राजनीति करने वाले लोगों से डरने वाली नहीं हूं। न मैं इस्तीफा दूंगी और न मैं मैदान छोड़ूंगी। भैयालाल जी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें, मैं क्षेत्र की जनता की प्यार की बदौलत फिर से चुनावी समर में उतरूंगी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: