बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले बड़ी संख्या में सरप्लस टीचर्स के तबादले, डीपीआई ने जारी किए आदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश में बोर्ड एग्जाम के ठीक पहले डीपीआई ने आदेश जारी करते हुए सरप्लस टीचर्स का ट्रांसफर कर दिया है। बता दें कि यह आदेश बोर्ड एग्जाम के ठीक पहले किया गया है। इसके तहत करीब 35 हजार टीचर्स गांव जाएंगेबता दे कि स्कूल में सबसे लंबी सेवा वाले अध्यापकों को सरप्लस माना जाता है। डीपीआई के आदेश का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे। बता दें कि राजधानी भोपाल में 1078 सरप्लस टीचर्स हैं। इससे शिक्षक परेशान हैं, वे बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराना छोड़कर इस कोशिश में लग गए हैं कि कहीं और न जाना पड़े। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।