CG NEWS : चोरी की बाइक में SI परीक्षा देने पहुंचे युवक, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे .. सब रह गए हैरान

Date:

CG NEWS: Youth arrived for SI exam in stolen bike, got caught by police like this .. everyone was shocked

शिवरीनारायण। मोटरसायकल चोरी कर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दिलाने गये 02 युवक शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। आरोपी सौरभ शर्मा एवं हितेश विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 379,34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। त्रिवेन्द्र साहू निवासी शिवरीनारायण केरा रोड द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी मोटर सायकल बुलेट चोरी हो गई है।

मोटर सायकल बुलेट को चोरी कर चोर सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दिलाने गए थे एवं परीक्षा दिलाकर रेल्वे कालोनी बिलासपुर में मोटर सायकल को रखे थे। जिस पर तत्काल शिवरीनारायण पुलिस टीम द्वारा रेल्वे कालोनी बिलासपुर पहुचकर दबिश दिया गया जहाँ मोटरसाइकिल चोरी करने वाले से पूछताछ करने पर अपना नाम सौरभ शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया गया। जिसके कब्जे से चोरी हुई मोटरसायकल को बरामद किया गया।

आरोपी की एक गर्लफ्रेंड भी है। उसकी गर्लफ्रेंड को बुलेट बाइक की सवारी बेहद पसंद थी। वह अक्सर उसे बुलेट खरीदने के लिए कहती थी। ताकि दोनों उसमे सैर सपाटा कर सके। गर्लफ्रेंड का बुलेट में घूमने का शौक पूरा करने के लिए सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे युवा ने बुलेट चुरा ली।

आरोपी से मोटरसाइकिल चोरी के सम्बंध में पूछने पर चंद्रपुर से अपने साथी हितेश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी तिवारीपारा बनारी थाना जांजगीर के साथ वापस आते समय शिवरीनारायण में होण्डा शो रूम के सामने मैकेनिक दुकान के पास बुलेट मोटरसायकल को देखकर चोरी करने की योजना बनाकर चोरी कर ले जाना बताने पर प्रकरण में धारा 34 भादवि जोडी गई।

घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटीना बरामद कर आरोपी हितेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सौरभ शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी गतौरा थाना मस्तुरी एवं हितेश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी तिवारी पारा बनारी थाना जांजगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...