
दिल्ली । ईरान के खोए शहर में बीती रात आये तेज भूकंप से धरती काँप गयी और इस भूकंप ने 7 लोगों से उनकी जिंदगी छीन ली जबकि 440 लोग घायल हो गए हैं।
रिक्टर स्केल इस भूकंप की तीव्रता 5.9 थी वहीँ अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था।
ख़बरों के अनुसार, भूकंप के झटके बहुत तेज थे और ईरान के पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में कई इलाकों में महसूस किए गए। इसके बाद से सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
वहीँ भूकंप के असर वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हो रही है और तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। कुछ जगहों पर बिजली सप्लाई भी ठप हुई है। रेस्क्यू टीम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में चीजें सामान्य करने में लगी हुई हैं।