Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : खेल मंत्रालय ने कहा- 24 घंटे के भीतर WFI अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें बृजभूषण शरण सिंह

BIG NEWS: Sports Ministry said- Brij Bhushan Sharan Singh should resign from the post of WFI President within 24 hours

यौन शोषण का आरोप और जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन देने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि खेल मंत्रालय ने गुरुवार को बृजभूषण सिंह को अल्टीमेटम दे दिया है और कहा है कि वे 24 घंटे में इस्तीफा सौंप दें. इससे पहले, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ अपने आवास पर एक बैठक की थी.

केंद्रीय मंत्री के साथ गुरुवार देर शाम बैठक में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और रवि दहिया शामिल थे. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान और विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतने वाली विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

इस्तीफे और जांच की मांग

नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने बृजभूषण के इस्तीफे की मांग की और सरकार से राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ को भंग करने का आग्रह किया. प्रदर्शन शुरू होने के बाद, खेल मंत्रालय ने बुधवार (18 जनवरी) को ही डब्ल्यूएफआई से उसके और उसके अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा था. वहीं गुरुवार को दिन में खबर आई कि बृजभूषण 22 जनवरी को आपात बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.

‘मैं फांसी के लिए तैयार हूं’

हालांकि, उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए स्पष्ट किया कि वह अपराधी का टैग लगाकर इस्तीफा नहीं देंगे. बृजभूषण ने कहा, “मैंने पहले दिन ही कहा था कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो उसे सार्वजनिक करें. मैंने यह भी कहा था कि अगर मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप साबित होते हैं तो मैं फांसी के लिए तैयार हूं.”

‘मैं CBI का सामना करने के लिए तैयार’

बृजभूषण ने कहा, “मैं प्राथमिकी (FIR) का सामना करने के लिए तैयार हूं, मैं सीबीआई का सामना करने के लिए तैयार हूं. मैं भारत में सर्वोच्च कानूनी प्राधिकरण का सामना करने के लिए भी तैयार हूं. मैंने कार्यकारी समिति की बैठक के लिए कहा है और वे जो भी फैसला करेंगे, मैं करूंगा. मैं उनसे बड़ा नहीं हूं और न ही मैं देश से बड़ा हूं.” उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वो कुछ भी कर सकते हैं, यह उनका व्यक्तिगत पद नहीं है.

 

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: