Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति तैयार

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक राजनांदगांव में आयोजित की गई। बैठक प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एवं सह प्रभारी नितिन नवीन जी के नेतृत्व में संपन्न हुई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने स्वागत भाषण देकर बैठक को शुरू किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में बूथ स्तर तक की चुनावी रणनीति बनाई गई। बैठक में आगामी कार्य योजना, आने वाले समय में होने वाले आंदोलनों के बारे में भी गहन चर्चा हुई। कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी ने भी विचार रखें। बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, पुन्नूलाल मोहले, बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, केदार कश्यप उपस्थित थे।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: