Trending Nowशहर एवं राज्य

कांग्रेस के प्रतिनिधमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, आरक्षण विधेयक पर जल्द हस्ताक्षर करने किया अनुरोध

रायपुर। प्रदेश में आरक्षण को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने आज आरक्षण के मुद्दे पर जन अधिकार रैली का आयोजन किया। कांग्रेस की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन राज्यपाल से मुलाकात करने भी पहुंचा।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में रविंद्र चौबे, टीएस सिंहदेव, मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आरक्षण के मुद्दे पर जल्द हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया।

पहले यह कहा जा रहा था कि क्वांटिफायबल डाटा के साथ बिल को प्रस्तुत नहीं किया गया है, लेकिन डाटा के साथ बिल को दिया गया है। ऐसे में हस्ताक्षर करने में किसी तरह की दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि राज्यपाल ने उनकी बातों को सुनने के बाद इस बात का आश्वासन दिया है कि अलग-अलग संगठनों के 44 ज्ञापन उन्हें प्राप्त हुए हैं। ज्ञापनों का अध्ययन कर वो जल्द ही इस पर निर्णय लेंगी।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: