CG NAXAL BREAKING : नक्सलियों के हौसले बुलंद, बैनर पोस्टर लगाकर दी इस बात की चेतावनी !

CG NAXAL BREAKING : Naxalites are high, warned about this by putting up banner posters!
नारायणपुर। नारायणपुर जिले में नक्सलियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। कई वाहनों में आगजनी और हमला कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। यहा टावर लगाने का विरोध किया है। नक्सलियों ने गोटा गांव में गोंगला चौक पर बैनर टांग कर टावर का विरोध किया है। नारायणपुर जिले के ग्राम बावड़ी पंचायत के आश्रित गांव में गोंगला गोटाबेनुर चौक में बुधवार को नक्सलियों ने बैनर लगाया, जिस पर उन्होंने सरपंच और उप सरपंच को धमकी देने के साथ ही बावड़ी ग्राम में मोबाइल के टावर लगाने के कार्य को बंद कराने की बात कही है।