Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : संजू हत्याकांड के 2 और आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

CG BREAKING: 2 more accused of Sanju murder case arrested, read full news

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में हिस्ट्रीशीटर संजू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सकरी बाईपास में हिस्ट्रीशीटर संजू गोलीकांड की वारदात को अंजाम दिया गया था. संजू को दिनदहाड़े गोलियों से भूना गया था. इस मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक संजू त्रिपाठी की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मुख्य आरोपी कपिल त्रिपाठी को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले दो युवक यूपी से गिरफ्तार किए गए हैं. बीते 14 दिसंबर को संजू त्रिपाठी की हत्या की गई थी.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपी सावन पाठक और अभिषेक मिश्रा को अरेस्ट किया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने संजू की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को उपलब्ध कराया था.

घटना में शामिल शूटर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. मामले में संजू के पिता, भाई समेत अब तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हमलावरों ने ताबड़तोड़ 10 गोलियां चलाई थी, जिससे संजू ने मौका-ए-वारदात पर ही दम तोड़ दिया था.

Share This: