FIRE BREAKING : एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत !

Date:

FIRE BREAKING: 6 people of the same family burnt to death alive!

डेस्क। घर में सोये एक ही परिवार के 6 लोगों की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब उनके घर में अचानक आग लग गई। घर से निकलती आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। मरने वालों में 2 बच्चियां और 3 महिलाएं भी शामिल हैं।

मामला तेलंगाना के मंचेरियल की है जहां से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मंदामरी मंडल के एक घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जलकर मर गए। घर के मालिक 50 साल के शिवय्या, उनकी 45 साल की पत्नी पदमा, पद्मा की बड़ी बहन की 23 साल की बेटी मौनिका, उसकी दो बच्चियां और एक अन्य महिला इस भयंकर हादसे का शिकार हुईं।

मंदामरी सर्कल के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि शिवय्या अपनी पत्नी पद्मा मंदमरी मंडल के साथ वेंकटपुर में अपने घर पर रहते थे। दो दिन पहले पद्मा की भतीजी मौनिका दो बेटियों और शांतैया नाम की एक महिला के साथ आई थी और उसी घर में रह रही थी।

शुक्रवार की रात 12:00 बजे से 12:30 बजे के बीच पड़ोसियों ने शिवय्या के घर से आग की लपटें निकलती देखीं, उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि जब तक हम पहुंचे पूरे घर में आग लग चुकी थी और सभी 6 लोग जिंदा जल गए थे। जानकारी के मुताबिक घर में मौजूद कुल 6 सदस्यों की मौत हो चुकी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

आग से जुड़ी एक अन्य घटना की बात करें तो बीते कुछ माह पहले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन देर रात हुई इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. बाकी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

PMO Seva Teerth: सरकार का बड़ा फैसला, अब सेवातीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय

PMO Seva Teerth: नई दिल्ली।प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदलकर...