CG BREAKING : वंदेभारत एक्सप्रेस भारत को लेकर सीएम का बड़ा रिएक्शन ..

Date:

CG BREAKING: CM’s big reaction regarding Vande Bharat Express India ..

रायपुर। नागपुर-बिलासपुर के बीच 11 दिसम्बर से शुरू हुई वंदेभारत एक्सप्रेस भारत में सबसे तेज गति से दौड़ने वाली ट्रेन मानी जा रही है। इस वंदे भारत एक्सप्रेस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान जारी किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने बयान में कहा कि इस ट्रेन का किराया बहुत अधिक है, इसका लाभ आम आदमी को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की ट्रेनें लगातार बंद हो रही थीं, तब किसी ने कुछ नहीं कहा। एक ट्रेन शुरू हो गई तो पूरे प्रदेश को सिर पर उठा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा और भी ट्रेनें शुरू हो हम इसका स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि, नागपुर-बिलासपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन के शुरू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सूचना देना तक उचित नहीं समझा गया। कार्यक्रम में आमंत्रित करना तो दूर की बात है, जानकारी तक नहीं दी गई। इसके पहले भानुप्रतापपुर के कार्यक्रम में भी मुझे सूचना नहीं दी गई थी।

एनपीएस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- हमने अधिकारियों से कहा है, कर्मचारी संगठनों से बातचीत करें। कर्मचारियों से बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। एनपीएस का पैसा प्रदेश के कर्मचारियों का पैसा है। इसे लौटाने से केंद्र सरकार इनकार कैसे कर सकती है।

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related