Trending Nowदेश दुनिया

कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम, तीन किलोग्राम IED बरामद

बारामूला : सुरक्षाबलों (CRPF) ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला आईईडी (IED) को डिफ्यूज किया है। बता दे की सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के तुलीबल बारामूला में आतंकियों द्वारा लगाई गई एक आईईडी का पता लगाया है। बता दे की जवानो को जान इसकी जानकारी मिली तो बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई है और आईईडी डिफ्यूज कर दिया गया है।

जानकरी के अनुसार भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर  के तुलीबल में आज सुबह दो से तीन किलोग्राम आईईडी विस्फोटक साम्रग्री का पता चला। संदिग्ध आईईडी को खुदाई वाले इलाके में छुपाया गया था। 52RR और CRPF के जवान पहुंच गए। करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डिस्पोजल टीम ने सुरक्षित तरीके से ब्लास्ट मेथड से IED को निष्क्रिय कर दिया । करीब दो घंटे के भीतर राज्य राजमार्ग पर यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: