राजधानी की बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 1 की मौत दो झुलसे, रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक रेस्टोरेंट में गैस लीक होने से भीषण आग लग गई. जिससे एक ग्राहक की जलकर मौत हो गई. जबकि दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिन्हें सिप्स अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पूरी घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के होटल कबीर की है. जहां कुकिंग गैस में लीकेज की वजह से आग लग गई. रेस्टोरेंट में आग उस वक्त लगी जब वहां कर्मचारी और एक ग्राहक भी मौजूद था. आग की चपेट में आने से ग्राहक सुधाकर गंभीर रूप से झुलस गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इस भीषण अग्निकांड में रेस्टोरेंट के कर्मचारी राजवी शेख व एक अन्य भी झुलस गए, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.